श्रृंगवेरपुर धाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कर्मभूमि -वैभव करवरिया

श्रृंगवेरपुर/प्रयागराज ।
श्रृंगवेरपुर धाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म कारक कर्म एवं विजय संकल्प की भूमि है जहां प्रत्येक मानव की संकल्प सिद्धि होती है इसी स्थल पर भगवान श्री राम जीने वन गमन के समय प्रस्थान व वन वापसी के समय मां भगवती गंगा जी की पूजन अर्चन कर अपने संकल्प एवं मनौती को पूर्ण किया था यह विचार पूर्व सांसद पंडित कपिल मुनि करवरिया के सुपुत्र समाजसेवी वैभव करवरिया ने रामायण मेला आयोजन समिति श्रृंगवेरपुर धाम द्वारा आयोजित साप्ताहिक विशेष भव्य गंगा आरती के पश्चात अपने विचार व्यक्त किये जहां उपस्थित सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने पुष्पमाला से उनका स्वागत किया सर्वप्रथम राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने श्रृंगवेरपुर धाम की महत्ता व भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी महाराज के साथ ही करवरिया परिवार के योगदान की प्रशंसा की इस अवसर पर  आर्यावर्त सनातन सभा के जिला अध्यक्ष पवन शुक्ला भाजपा नेता समाजसेवी ऋतुराज पांडे पिंटू दुबे घनश्याम शुक्ला अशोक भट्ट डॉ रमापति त्रिपाठी अवधेश मिश्रा बसंत लाल उपाध्याय दिलीप पांडे मुकेश मिश्रा प्रधान संजय शर्मा प्रधान जितेंद्र मिश्रा अधिवक्ता आलोक त्रिपाठी शेषनारायण द्विवेदी संजीव तिवारी  नारायण मिश्रा आदर्श सिंह अनिल शर्मा सत्यम मिश्रा राजेश त्रिपाठी अनिल शर्मा सुनील तिवारी रुद्र विनय मिश्रा राज तिवारी  ओमप्रकाश द्विवेदी तन्मय द्विवेदी गोपाल मिश्रा आदि संभ्रांत जन उपस्थित रहे कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था व संचालन रामायण मेला आयोजन समिति के संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी के द्वारा किया गया तथा सहकारी संघ विकासखंड कौड़िहार श्रृंगवेरपुर धाम के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पांडे ने आए हुए समस्त जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

Related posts

Leave a Comment