श्रृंगवेरपुरधाम में करोड़ो की लागत से पाथ वे निर्माण हुआ प्रारम्भ, संवरेगी श्रृंगवेरपुरधाम की सूरत

लालगोपालगंज । नवसृजित श्रृंगवेरपुर ब्लॉक में करोड़ो की लागत से गंगा किनारे पाथवे निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे न केवल श्रृंगवेरपुरधाम बल्कि बरईपुर रामनगर के गाँव की सूरत भी संवर जाएगी।श्रृंगवेरपुरधाम के श्रीरामघाट से निषादराज घाट होते हुए रामचौरा तक गंगा पाथवे निर्माण कार्य पर्यटन विभाग के द्वारा कराया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा 9 करोड़ सत्तर लाख रुपये की धनराशि का आवंटन भी किया जा चुका है। श्रृंगवेरपुरधाम में करोड़ो की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी तक पिलर के ऊपर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। इस समय पाथवे निर्माण कार्य निषादराज घाट पर निर्माणाधीन है। पक्की और ठोस जमीन खोजकर पहाड़ी से कुछ दूरी पर गंगा किनारे पाथवे कार्य चल रहा है। जमीन में 52 फिट नीचे सरिया प्रवेश कराकर लगभग8 फिट ऊपर से पिलर निर्माण होगा। अनुमानित 900 गड्ढों का खुदाई कार्य भी ड्रिल के माध्यम से शुरू कराया जा चुका है। वही जेसेबी  मशीन और जल व्यवस्था के लिए पाइपों को बिछाया जा चुका है। हालांकि निर्माण कार्य सबसे पहले श्री रामघाट में प्रारंभ किया गया था लेकिन पुरातत्व विभाग की अनुमति न मिलने के कारण कार्य को स्थगित कर दिया गया था।
    पाथवे निर्माण कार्य को लेकर आमजनमानस में खुशी का माहौल है। जय श्री राम सेवा समिति के महामंत्री अरुण द्विवेदी ने बताया कि पाथवे निर्माण से स्थानीय लोगो को रोजगार, पर्यटन को बढ़ावा और पुरातत्व विभाग के अधीन धरोहर भी सुरक्षित रहेगी।  अरुण द्विवेदी ने  उत्तरप्रदेश शासन से पहाड़ी क्षेत्र और पाथवे निर्माण के बीच लम्बी दीवार बनाये जाने की मांग की है। जिससे भविष्य में बारिश के दिनों में मलबा गिरने पर यात्रियों को परेशानी न हो। बताया कि इससे आने वाले दिनों में श्रृंगवेरपुरधाम से गंगा के तटीय गांव भी विकास से जुड़ सकेंगे

Related posts

Leave a Comment