श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान द्वारा जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

अशोकनगर /मध्यप्रदेश।  श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर अशोकनगर के हृदय स्थल गांधी पार्क पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां पर मटकी 18 फुट की ऊंचाई पर टागी गई एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से नीचे भूसा से भरे बोरे बिछाए गए और उसके ऊपर घास बिछाई गई और भगवान श्री कृष्णा की आरती कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारे भी लगाए गए वहीं विभिन्न टोलियो ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया और टोलियो पर पानी की बौछार होती रही एक टोली में 9 सदस्यों को लगाया गया वहीं मटकी फोड़ देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग गांधी पार्क पर नजर आए वहीं मुख्य अतिथि के रूप में अशोकनगर के  विधायक इंजी. हरी बाबू राय, अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सतेन्द्र कलावत ,गौशाला के संरक्षण करण शर्मा उपस्थित रहे। वही कई टोलियों के लगातार प्रयास के बाद रात्रि 12:00 बजे जागीर इलेविन ने मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की जिन्हें पुरस्कार के रूप में विजेता कप एवं 5100 रुपए नगद प्रदान किए गए इस बीच श्री गोकुल समाज सेवा संस्थान के संस्थापक  राहुल शर्मा  (पंडा), जिला अध्यक्ष दीपक, इंदौर जिला अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, चौबे, संरक्षक अशोक शर्मा ,महेश शर्मा,हरिओम शर्मा, सुमत कुमार राय, आनंद शर्मा, दयाराम नायक, दीपक शर्मा, रिंकू रघुवंशी, सुमित चौबे, छोटू बड़ागांव ,गौरव बंजारा, अनुज शर्मा निक्की,असलम खान, अमन महाराज ,सोनू शर्मा बड़ागांव, आदित्य शर्मा, शिवाजी सरगैया, पुनीत चौबे, अंकित शर्मा, दीपक जैन, अंकित जैन, गौरव रघुवंशी, सूर्या शर्मा, जय शर्मा, देव शर्मा आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment