महाप्रबन्धक द्वारा संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 05 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार
दिनांक 08.03.2022 को महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री प्रमोद कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री एम.के.गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. श्री देवराज, ट्रैकमैन /चुनार, प्रयागराज मण्डल 2. श्री महेश कुमार, वरि. टेकनीशियन/कानपुर, प्रयागराज मण्डल 3. श्री पंकज कुमार, गेट मैन, झांसी मण्डल 4. श्री टीनू आनन्द, प्वाइण्समैन/रूंधी/आगरा मण्डल एवं 5. श्री अबू बकर प्वाइंटस मैन/खुर्जा/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
श्री अबू बकर को फरवरी माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। श्री अबू बकर प्वाइंटस मैन/खुर्जा ने दिनांक 23.02.2022 को खुर्जा स्टेशन पर अप लाइन से गुजरती हुयी गाजियाबाद मालगाड़ी के इंजन का पहिया जाम पाया तथा सूचना दे कर गाड़ी को रूकवाया। इनके द्वारा सतर्कतापूर्वक कार्यवाही से संभावित दुर्घटना को रोका जा सका। इस प्रकार इन्होंने रेलवे की संरक्षा के साथ अपनी ड्यूटी के प्रति सराहनीय कार्य किया।
महाप्रबंधक ने श्री अबू बकर की धर्मपत्नी को एक बधाई सन्देश भेज पूरे परिवार का आभार व्यक्त किया।