श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे स्वामी ब्रह्माश्रम ,कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 20 जनवरी को होंगे रवाना

सनातन धर्मावलंबियों के लिए होगा ऐतिहासिक क्षण -स्वामी ब्रह्माश्रम
प्रयागराज। अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। 22 जनवरी को श्रीराम  मंदिर के लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। तो वहीं इस उत्सव में आने के लिए देशभर के साधु संतों को भी न्यौता भेजा जा रहा है। अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज हरियाणा के चरखी दादरी आश्रम से चलकर तीर्थराज प्रयागराज के माघ मेला में पहुंच गये है। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज
को भी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण भेजा गया है। उन्हें यह आमंत्रण विश्व हिंदू परिषद की हरियाणा ईकाई ने भेजा है।
हालांकि इन दिनों पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज संगम की रेती पर लगे माघ मेले में आए हुए हैं। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने बताया कि प्रत्येक सनातनी के लिए यह गर्व का विषय है कि 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अयोध्या धाम में होने जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम में उन्हें भी शिरकत करने का निमंत्रण मिला है। उनके लिए यह परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा है कि निमंत्रण पत्र के साथ ही साथ वाहन पास भी भेजा गया है। जिसमें पार्किंग के बारे में जानकारी और गूगल मैप भी दिया गया है। इसके साथ ही संतों के ड्राइवर के ठहरने की अलग व्यवस्था की गई है।
 अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने बताया कि 20 जनवरी को वह माघ मेला के शिविर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा है कि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान माघ मेले में पूरे दंड़ीबाड़ा में भजन, कीर्तन और अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही साथ शाम को भव्य दीपोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी विमलदेव आश्रम और अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी रामाश्रय महराज श्रृंगवेरपुर धाम को भी आमंत्रित किया गया है। दण्डी संतों के भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में आमंत्रित किए जाने पर अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पीठाधीश्वर स्वामी शंकराश्रम महराज, अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी प्रबंधन समिति के स्वामी महेंद्र स्वरूप, आचार्य सत्यम, आचार्य कुलदीप सहित अन्य ने पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, विहिप के पदाधिकारियों को बधाई दी है।

Related posts

Leave a Comment