श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से कई जन्मों के पापों का नाश होता है : राजकुमार शुक्ल

प्रयागराज । बहरिया,विकास खंड बहरिया के हरीराम पट्टी उर्फ कटनई में शनिवार को सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। डीजे की धुन के साथ गांव के विभिन्न मुहल्लों से गुजरती हुई भव्य कलश यात्रा दुर्गा मंदिर और मोहनदेई चौरा पहुंची। जहां पूर्व ग्राम प्रधान विजय शंकर त्रिपाठी, प्रेम नारायण त्रिपाठी और त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई। इस मौके पर कथा व्यास राजकुमार शुक्ल ने अपने मुखारविंद से उपस्थित श्रद्धालुओं पर अमृतवाणी की वर्षा करके श्रीमद्भागवत महापुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है।
इसको सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था। जहां संतकुमारों ने भागवत का प्रवचन करते हुए नारद के मन का संशय दूर किया। इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुए। कथा व्यास ने कहा कि भगवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म

Related posts

Leave a Comment