श्रावण मास कावरियों के लिए सिविल डिफेंस की आवश्यक बैठक संपन्न

प्रयागराज । सिविलडिफेंस प्रखण्ड कर्नलगंज के वार्डन पोस्ट संख्या 10 की आवश्यक बैठक चल रहे श्रावण मास कांवड यात्रा व नियुक्ती नवीनीकरण को लेकर स्थानीय संकटमोचन हनुमान मंदिर में सायं 05 बजे से प्रखण्ड के डिप्टी डिविजनल वार्डेन एल के अहेरवार की अध्यक्षता में आहूत की गई।बैठक में सर्वप्रथम नव नियुक्त पोस्ट वार्डन राजेश पाठक को अहेरवार डिप्टी डिविजनल वार्डेन नगर राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी स्टाफ ऑफिसर रवि शंकर द्विवेदी आइ सीओ सुधिर द्विवेदी आईसीओ आषिश बाजपेई सेक्टर वार्डन फायर फाइटर्स ने शुभकामनाये दी।बैठक में वार्डेंस के विचारों को सुनने के बाद डिप्टी डिविजनल वार्डन अहेरवार ने वार्डेंस फायर फाइटर्स से पूर्व की भांति कर्मठ व अनुशासित सिपाही की तरह कांवरियों की सेवा सहायता करने को प्रेरित करते हुए कहा कि पोस्ट के जिन साथियों की पुलिस सत्यापन रिपोर्ट कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है वह अति शीघ्र मेडिकल बनवाकर नवीनीकरण फॉर्म प्रखण्ड को उपलब्ध करा दें अन्यथा अन्य विकल्पों पर विचार कर प्रस्ताव कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा रवि शंकर द्विवेदी उपस्थित वार्डेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आप सिविल डिफेंस के लोग जिला प्रशासन के आंख कान हैं श्रावण मास में पोस्ट 10 की भूमिका नगर में सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहा करती है इसलिए हमेशा की तरह आप निष्काम सेवा करते रहें साथ ही यूपी ईडी प्रयागराज नाम से बने वाट्सऐप ग्रूप के ग्रूप निर्माता के सिविल डिफेंस के बाहर का व्यक्ति होने पर गंभीरता से विचार विमर्श होने के बाद निर्णय हुआ। इस निर्माण करती सोनाली के विरुद्ध साइबर क्राइम के अंतर्गत एफआइआर कराए जाने हेतू कार्यालय को प्रखण्ड की ओर से लिखित रूप में पत्र देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया Iश्रावण मास के दृष्टिगत बैठक में पोस्ट 09 अल्लापुर के पोस्ट वार्डन व डिप्टी पोस्ट वार्डन भी उपस्थित हो प्रत्येक भांति सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिए ।
बैठक में प्रमुख रूप से निम्न वार्डेंस फायर फाइटर्स उपस्थित रहे।लल्ला कुमार अहेरवार डीडी डब्लू राजेंद्र कु तिवारी दुकानजी, डिप्टी डिविजनल वार्डेन रवि शंकर द्विवेदी, एसओ सुधीर चंद्र द्विवेदी, आईसीओ मार्कण्डेय राय,आईसीओ आशीष बाजपेई, आइसीओ मुकेश उपाध्याय, अनिल कुमार त्रिवेदी, राजेश पाठक,राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव,
काशीनाथ सोनकर,दीपचंद्र निषाद,रवि शंकर शर्मा,सर्वेश त्रिपाठी,जितेंद्र सिंह,त्रिभुवन, अतुल कुशवाहा,कु.पलक निषाद,सौरभ, सुजीत नाथ, मयंक,दिलीप मिश्रा,उज्जवल मिश्र, राम सिंह, विवेक शर्मा, श्रावण मास कावरियों के लिए सिविल डिफेंस कर्नलगंज प्रखंड 10 की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुआ।

Related posts

Leave a Comment