शोषितों वंचितों मजलूमों के हकों की लड़ाई लड़ते रहे बाबा साहेब-धीरेंद्र मिश्र

डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के  परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
नवाबगंज/प्रयागराज । बुधवार दोपहर डीवीएस इंटर कालेज आदमपुर में डाक्टर भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि सभा एवं युवाओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीबीएस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री युवा मोर्चा धीरेंद्र मिश्र ने बताया कि अम्बेडकर ने जाति आधारित भेदभाव के विरुद्ध लडाई, सामाजिक न्याय की प्रतिस्थापना,अर्थ व्यवस्था,महिलाएं के उत्थान,सशक्तिकरण के साधनो के रूप में शिक्षा पर जोर। एवं समतावादी समाज की स्थापना के संदर्भ में बाबा  साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का दर्शन आज पहले से अधिक प्रासंगिक हो गया। क्यों कि भारत के प्राचीन गौरव की प्रतिस्थापना और उसे विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत काल की अवधि में संपूर्ण राष्ट्र द्वारा पूरी सामर्थ्य एवं ऊर्जा के साथ कार्य करने का बड़ा सकल्प पूरे देश के लिए लिया गया है।
उपस्थित युवाओं का मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा  कौडिहार कुलदीप शुक्ला एवम मंडल अध्यक्ष नवाबगंज पीयूष ओझा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
भाषण प्रतियोगिता में संदीप कुमार यादव, सूर्य मुखी ,शुभम यादव, अंशिका सिंह, उमा भारती आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Related posts

Leave a Comment