शुआट्स में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्वविद्यालय दिवस

प्रयागराज।  सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय का विश्वविद्यालय दिवस बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से बिशप डी.के. साहू ने की। कुलसचिव प्रो. राॅबिन एल. प्रसाद ने विश्वविद्यालय की उपलब्धि को संक्षेप में बताया। उन्होंने कहा कि ‘भूखे को भोजन’ व ‘भूमि की सेवा’ के सिद्धान्त पर डा. सैम हिग्गिनबाॅटम ने इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1910 में की थी। उन्होंने परमेश्वर का धन्यवाद दिया कि उनके आशीष से कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल के कुशल मार्गनिर्देशन में विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की।
कुलाधिपति डा. जे.ए. ओलीवर ने कुलपति डा. आर.बी. लाल को दूरदृष्टि वाला बताते हुए विश्वविद्यालय के विकास में उनके त्याग, बलिदान व योगदान को अभूतपूर्व बताया। कुलाधिपति ने कुलपति को शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने सभी को विश्वविद्यालय दिवस की बधाई दी। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह को सर्वशक्तिमान परमेश्वर बताते हुए कहा कि बिना यीशु मसीह के कुछ भी सम्भव नहीं है और उन्हीं के आशीष से यह विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सफलता पाने के लिए दर्शन को प्राप्त करने को अत्यन्त आवश्यक बताया। प्रो. लाल ने कहा कि संस्थापक का दर्शन था कि यह संस्थान डिग्री प्रदान करने वाला विश्वविद्यालय बने जो परमेश्वर की आशीष से पूरा हो गया है लेकिन अभी लंबा सफर तय करना है। उन्होंने  कहा कि विश्वविद्यालय मात्र शिक्षा देने वाला संस्थान नहीं है बल्कि उच्च शिक्षा व शोध आदि प्रदान कर पूरे संसार की सेवा करने वाला व स्वच्छ संसार का निर्माण करने वाला संस्थान है अर्थात मनुष्यों के रहने के लिए संसार को उत्कृष्ट जगह बनाता है। प्रो. आर.बी. लाल ने अमेरिका, यूरोप का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां उच्च शिक्षा को अत्यन्त महत्व दिया जाता है, विश्वविद्यालयों को स्वतंत्रता व शक्ति प्रदान की गई है जिससे शिक्षा व शोध में अत्यधिक गुणवत्ता रहती है। प्रो. लाल ने बाईबल का उदाहरण देते हुए कहा कि परमेश्वर ने मनुष्य को अपनी समानता व स्वरूप में बनाया, उन्होंने मानव जाति के उद्धार के लिए सुसमाचार के प्रचार को जरूरी बताया।
विश्वविद्यालय दिवस कार्यक्रम में उपस्थित बोर्ड के सदस्यों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इज़रायल से आए रेव्ह. रब्बाई ने रब्बी भाषा में कुलपति प्रो. लाल के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुम्बई के प्रसिद्ध प्रनीत काल्विन एण्ड बैण्ड ने मनमोहक प्रस्तुति से वातावरण को संगीतमय बना दिया। मुम्बई से आए कलाकारों ने यीशु तेरा नाम सबसे अच्छा है सहित विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी जिससे छात्र-छात्राओं में रोमांच देखने को मिला। विश्वविद्यालय क्वायर ने भी ‘भारत की भूमि पर धूम मचा देंगें, राजा हुआ है मसीहा हम धूम मचा देंगी’ गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आयोजित फूड कोर्ट में विभिन्न स्टालों के माध्यम से देश के विभिन्न प्रान्तों के मशहूर डिश को छात्र-छात्राओं व अन्य के द्वारा लगाया गया। साउथ इण्डियन, नार्थ इण्डियन, चाईनीज, झारखंड, नार्थ ईस्ट के लजीज फूड का लोगों ने स्वाद चखा।

कार्यक्रम में निदेशक कैम्पस मिनिस्ट्री डा. सुधा लाल, डा. (श्रीमती) इंदिरा वसन्था, बिशप ए.आर. स्टीफन, प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. एस.बी. लाल, प्रति कुलपति (एए एण्ड क्यूए) प्रो. ए.के.ए. लाॅरेन्स, प्रति कुलपति (पीएमडी) प्रो. रेव्ह सर्वजीत हरबर्ट, कुलसचिव प्रो. राॅबिन एल. प्रसाद, निदेशक प्रशासन विनोद बी. लाल, निदेशक आईपीसी प्रो. जोनाथन ए. लाल सहित निदेशकगण, डीन, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment