शुआट्स में साप्ताहिक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम इन एंटरप्रेन्योरशिप का उद्घाटन

प्रयागराज।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ,भारत सरकार के प्रायोजन से एवं सेंटर आफ टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर अमेठी के आयोजन से दो साप्ताहिक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम इन एंटरप्रेन्योरशिप का उद्घाटन सैम बॉटम यूनिवर्सिटी आप एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज के एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स विभाग में मुख्य अतिथि सहायक प्रबंधक जिला उद्योग एवं एवं उद्यान प्रोत्साहन केंद्र प्रयागराज संजय कुमार द्वारा किया गया, अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो बी मेहरा ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के अपर कुलसचिव प्रो सी जे वेस्ले, डायरेक्टर एक्सटेंशन डॉ प्रवीण चरण, डीन प्रोफेसर आशीष नोयल ,सीटेड संस्थान के निदेशक इंजीनियर संजय सिंह, समाजसेवी एसएन शुक्ला एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय एवं विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक एके श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य प्रकाश डाला। संजय सिंह ने कहा कार्यक्रम ट्रेनर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य विज्ञान एवं तकनीकी स्नातकों को उद्यमिता से जोड़ना है। डॉ प्रवीण चरण ने बताया कि विज्ञान स्नातक युवाओं द्वारा मूल्य संवर्धन करके कृषि क्षेत्र में उद्योग स्थापित किया जा सकते हैं ।उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि संजय कुमार ने प्रयागराज जनपद में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी एवं एक जिला एक उत्पाद योजना,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं जनपद में प्रगति कर रहे मूंज उत्पाद, फल प्रसंस्करण कार्यक्रम आदि का उल्लेख करते हुए अनुरोध किया कि यदि कोई भी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए तो हमारा विभाग पूरी तन्मयता से उसको पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। वरिष्ठ संकाय जयंत जकारिया द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

Leave a Comment