शिव के प्राचीन मंदिर का श्रृंगार किया

प्रयागराज । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज अल्लापुर में पुलिस चौकी के बगल स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर का श्रृंगार किया गया और पूजा अर्चना की गई प्रयागराज में रिहायशी इलाके में स्थित यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है और यही वजह है की भारी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं भगवान शिव का श्रृंगार देखते ही बनता है साथ ही माता पार्वती और उनके गुणों का भी श्रंगार बहुत ही भव्य तरीके से किया जाता है । इसके संस्थापक श्रीमती कोमल मेहरोत्रा और नीरज मेहरोत्रा स्वयं ही इस मंदिर को सजाने में हफ्ते भर पहले से लग जाते हैं और इसमें किसी भी प्रकार से दूसरे की सहायता वह नहीं लेते हैं बकायदा पुजारी जी महाराज भगवान का पूजन अर्चन करते हैं और उनकी प्राण प्रतिष्ठा पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ आज के दिन की जाती है इस मंदिर की खास बात यह है कि पूरे इलाके के लोग मनकामेश्वर ना जाकर इसी मंदिर में जाते हैं इसके पीछे उनका मानना है कि भगवान कण-कण में है और मनकामेश्वर में भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि हम लोगों को दर्शन लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि इस मंदिर में हम आराम से जा करके पूजा अर्चना भी करते हैं दर्शन भी करते हैं और अपनी मान मनौती भी मानते हैं । इस मंदिर की खास बात और भी है कि यहां पर शाम से ही गरीबों असहाय आदि के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है और इसका प्रसाद भी स्वयं मंदिर के संस्थापक के द्वारा तैयार किया जाता है ऐसी श्रद्धा और भक्ति का जीता जागता उदाहरण आपको पूरे प्रयागराज में नहीं मिलेगा लोगों का मानना है कि हमें प्रसाद ग्रहण करके आज दर्शन लाभ लेने के बाद जो संतुष्टि प्राप्त होती है वह पूरे साल यूं ही बनी रहती है और भगवान भोलेनाथ माता पार्वती से हम जो भी मान मनौती करते हैं वह हमारी पूरी हो जाती है इसलिए हम इस मंदिर में ही महाशिवरात्रि का पर्व मनाते हैं साथ ही साथ उनका कहना है इस मंदिर के संस्थापक जितनी सराहना की जाए उतना कम है क्योंकि आज हम लोगों को उन्हीं की वजह से दर्शन लाभ भी मिलता है और प्रसाद ग्रहण करने का भी अवसर प्राप्त होता है ।

Related posts

Leave a Comment