शिक्षा ही आत्मविश्वास का आधार : डॉ कीर्तिका अग्रवाल

प्रयागराज  । नवरात्रि के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी  निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण का कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत मलिन बस्ती में रहने वाले बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, पेन, और पेंसिल वितरित किए गए। यह सेवा कार्य समिति द्वारा हर साल नवरात्रि के समय प्रतिदिन आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करना है।
 वात्सल्य ग्रुप की निदेशक हैं। डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने कहा, “शिक्षा ही आत्मविश्वास का आधार बनती है, शिक्षा ही सफलताओं का विस्तार करती है।”, और हमारा प्रयास है कि जिन बच्चों के पास संसाधनों की कमी है, उन्हें भी शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिले।
जिससे बच्चों को प्रेरित किया जा सके और वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हों।
वात्सल्य सेवा समिति समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ऐसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से बच्चों और उनके परिवारों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्यरत है। कार्यक्रम में स्वरिका भारद्वाज, सूर्यकान्त त्रिपाठी, रंजना दुबे, राम तिवारी, रीना व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment