प्रयागराज। सर्वप्रथम हमें अपने भीतर उस शिक्षक के मौलिक गुणों का विकास करने की आवश्यकता है जो बालक-बालिकाओं की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें तराश सके। हमारा यह ‘निष्ठा’ कार्यक्रम शिक्षकों को उनकी कार्य कुशलता बढ़ाने में अत्यन्त सहायक सिद्ध होगा।
उक्त विचार मुख्य अतिथि प्रो. अनुपम आहुजा, एनसीईआरटी, नई दिल्ली ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता के उन्नयन हेतु ‘निष्ठा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमैट प्रयागराज में चल रहे बारहवें चक्र का शुभारम्भ मंगलवार को करने के उपरान्त व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक बच्चों के अन्दर सीखने-सिखाने की प्रक्रिया पर अधिक बल दें। प्रो. आहुजा ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण शास्त्र से जुड़े विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षित किया जायेगा तथा यह कार्यक्रम विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण प्रक्रिया पर बल देगा एवं सीखने के प्रतिफल को बढ़ाने के लिए नये आयाम स्थापित करेगा।
एनसीईआरटी नई दिल्ली प्रो. बी.पी भारद्वाज ने देश में चलाये जा रहे निष्ठा कार्यक्रम के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि हम सभी शिक्षकों की समस्याएं एक समान हैं। हमें मिलकर उसको दूर करने की आवश्यकता है। सीमैट प्रयागराज के प्रशिक्षण अधिकारी प्रभात कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारे बीच शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने हेतु देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद पधारे हैं, जो हमें शिक्षण की नवीन विधियां, तकनीकी सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में आमूल चूल परिवर्तन लायेंगे। कहा कि हम अभी तक 2500 के.आर.पी और 500 एस.आर.पी का प्रशिक्षण एनसीईआरटी के माध्यम से प्रदान कर चुके हैं। प्रशिक्षण के इस चक्र में अध्योध्या, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर एवं कौशाम्बी जनपद के 201 के.आर.पी प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. जितेन्द्र कुमार पाटिदार ने कहा कि निष्ठा माॅड्यूल शिक्षकों को गुणवत्ता शिक्षण से सम्बन्धित सभी आयामों से परिचित कराने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। विभागाध्यक्ष एम.आई.एस सीमैट डाॅ. अमित खन्ना ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें शिक्षकों पर निष्ठा और विश्वास रखना होगा तभी हम बेहतर गुणवत्तायुक्त शिक्षा की आशा कर सकते हैं। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि अभी तक हमारे प्रशिक्षण कुछ शिक्षकों तक सीमित थे, परन्तु यह कार्यक्रम हमारे समस्त शिक्षकों को आधारभूत विषयों की जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम होगा। इस अवसर पर प्रो. संध्या संघई एनसीईआरटी नई दिल्ली, प्रो. प्रवीण कुमार चैरसिया आर.आई अजमेर एनसीईआरटी, प्रो. टी.पी शर्मा एनसीईआरटी, नई दिल्ली, डाॅ. सुरेश मकवाना आर.आई भोपाल, डाॅ.सलोनी अरोरा एनसीईआरटी नई दिल्ली, सरदार अहमद, पवन सावंत, डाॅ.अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, बी.आर आबिदी एवं विप्लव प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।