फाफामऊ।
रामलीला कमेटी का ऐतिहासिक कर्ण घोड़ा जुलूस रविवार को गाजे – बाजे के साथ शाही अंदाज में निकला। रामलीला कमेटी फाफामऊ के पदाधिकारियों ने भगवान श्रीराम और माता सीता की आरती कर शोभा यात्रा की शुरआत की। कर्ण घोड़ा जुलूस के मुख्य अतिथि रहे शहर उत्तरी के विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई के अगुआई में आगे बढ़ा। रामलीला रंग मंच से शुरू हुई शोभा यात्रा फाफामऊ के पुरानी गली, इलाहाबाद रोड, प्रतापगढ़ रोड, बनारस रोड होते हुए पुराने फाफामऊ स्थित रामलीला मैदान पहुंची। गाजे- बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में आधा दर्जन कलात्मक चौकियां, बैंड, भागड़ा, हाथी, घोड़ा, ऊट और रंगबिरंगी रोशनी दर्शकों को मंत्र मुग्ध करती रही। कर्ण घोड़ा जुलूस निकाल कर भगवान राम के दूत के माध्यम से दशहरा मेला उत्सव का संदेश दिया। कर्ण घोड़ा जुलूस पुराने फाफामऊ स्थित रामलीला मैदान में ध्वजा पताका फहराने के बाद पुनः फाफामऊ बाजार रामलीला रंगमंच पहुंचा और समापन हुआ। कर्ण घोड़ा शोभा यात्रा को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा भारी संख्या में बाहरी लोग भी उपस्थित रहें। शोभा यात्रा में अध्यक्ष प्रेम बहादुर सिंह, महामंत्री शिवबाबू उर्फ सोनू जायसवाल, संरक्षक संतबक्स सिंह, अशोक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, धीरेंद्र केसरवानी, श्यामबाबू केसरवानी, गोपी केसरवानी, विनय कुमार, सुरेश केसरवानी, आरडी वर्मा, शशि अग्रवाल, राम पदारथ मिश्रा, राजकुमार पटेल, विजय पटेल, अनिल सोनी, अश्वनी मिश्रा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी शामिल रहें।