व्यापारी नेता अनूप केसरवानी, अरुण चौरसिया, शिवराम सिंह, भाजपा नेता दिनेश तिवारी का प्रतिनिधिमंडल ने प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी को ज्ञापन पत्र सौंपा
ऐतिहासिक आंदोलन बॉम्बे हावड़ा मेल गाड़ी के ठहराव को लेकर शांतिपूर्ण रहा है
प्रयागराज 13 जून,2022।शंकरगढ़ उद्योग व्यापार कल्याण समिति शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज की मांग पर एक बार फिर प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को मुकदमा वापस लेने का पत्र लिखा।
ज्ञातव्य हो कि 1993 में बॉम्बे हावड़ा मेल 3003 अप/3004 डाउन के ठहराव को बहाल किए जाने को लेकर शंकरगढ़ के नागरिकों द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन के विरुद्ध जीआरपी मानिकपुर द्वारा ने लगभग 16 प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सहित अज्ञात 1500 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। मुकदमा नम्बर 1602/93 व 1603/93 व 1607/93 धारा 153 व 174 सरकार बनाम रमाशंकर मिश्र व दल बहादुर सिंह आदि को वापस लिए जाने के लिए 2021 में सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा था। जिस पर शासन ने जिलाधिकारी बाँदा से आख्या मांगी थी।आज शासन के निर्देश पर मुकदमें की वापसी के लिए थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी एवं एसपी बाँदा की अनुशंसा के साथ जिलाधिकारी बाँदा कार्यालय में लंबित है। बॉम्बे हावड़ा मेल गाड़ी के ठहराव में ज्यादातर नागरिकों की उम्र लगभग 70 वर्ष से ऊपर हो गए है।कई लोगों की मृत्यु हो गयी है जिसमें रमाशंकर मिश्र,राम स्नेही गुप्ता आदि है अब कई लोग बीमार रहते है और कई स्वतः चलने फिरने में भी सक्षम नहीं है। ऐतिहासिक आंदोलन बॉम्बे हावड़ा मेल गाड़ी के ठहराव को लेकर शांतिपूर्ण रहा है।तत्कालीन कांग्रेस सरकार में केंद्रीय रेल मंत्री सीके जाफर ने शांतिपूर्ण रेल रोको आंदोलन से प्रभावित होकर बॉम्बे हावड़ा मेल का ठहराव कर दिया था।
शंकरगढ़ उद्योग व्यापार कल्याण समिति शंकरगढ़ की ओर से व्यापारी नेता अनूप केसरवानी, शिवराम सिंह, भाजपा नेता दिनेश तिवारी का प्रतिनिधिमंडल ने विगत कई वर्षों से बॉम्बे हावड़ा मेल के गाड़ी के ठहराव में हुए आंदोलन में सम्मिलित रहे व्यापारी व सामाजिक नेताओं के 70 वर्ष से ऊपर हो जाने और कई लोगों की मृत्यु होने और कई चलने फिरने अक्षम होने पर मानवीय आधार पर नागरिकों के उम्र की दशा व परिस्थितियों को देखते हुए शेष बचे जीवन सुखमय हो तथा जनहित में मुकदमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के आग्रह के साथ 11 जून को मिंटो रोड पर स्थित सांसद आवास पर सांसद प्रयागराज डॉ रीता बहुगुणा जोशी को ज्ञापन सौंपा।
सांसद ने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में संवेदनशील सरकार है। मुकदमें में प्रभावित जनों की उम्र व वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुकदमा वापस लेने की कार्यवाही को पहले से ही योगी सरकार ने प्रक्रिया कर दिया है जल्द ही दर्ज मुकदमा जनहित में वापस हो जाएगा। एक बार फिर मुख्यमंत्री से मिलकर मुकदमा लेने की कार्यवाही सुनिश्चित करने आपके पत्र को सौप दूँगी।मुझे विश्वास और भरोसा है कि मानवीय आधार पर जनहित में बॉम्बे हावड़ा मेल गाड़ी के ठहराव आंदोलन में शामिल नागरिकों के ऊपर दर्ज मुकदमें वापस हो जाएंगे।