शान से निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी

प्रयागराज । सिकंदरा। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव को बड़ी शान व शौकत से मनाया गया। सिकंदरा और आसपास के इलाके में जुलूस ए मोहम्मद में गाड़ी, घोड़े, पैदल शामिल होकर पुरूष व बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कस्बा सिकंदरा का जुलुस मदरसा अनवारूल उलूम व मदरसा मसऊदुल उलूम में निकलकर दरगाह सिकंदरा पहुंचा। जहाँ जगह-जगह लोगों को लंगर बांटे गए। बहरिया सरायगनी, हसनपुर, अभईपुर, राजेपुर, अतनपुर, सराय अजीज, सोनबरसा, बस्ती का पूरा जुगनीडीह, शाहजी का पूरा, भाने मऊ, सरायदत्ते, बुआ पुर, खोजापुर, पतुलकी, बलीपुर, अहिराईं, रैदेपुर तथा खोजापुर गांव में जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस बड़े जोश व शान से निकाला गया। हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने हाथ में झंडे लिए हुए नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। जुलूस बहरिया मदीने चौराहे पर रुका जहां हजरत मोहम्मद साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद लंगर बाटा गया। पूरा दिन चलने के बाद जुलूस शाम को खत्म हुआ‌। जुलूस में प्रमुख रूप से बुद्धू माली, अशफाक अहमद, रियाज अहमद, फारुख खान, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद शफीक, कारी इलाही बख्श,हाफिज शहादत हुसैन, हाफिज जुबेर अहमद, इसरार अहमद, हाफिज महबूब आलम ,मलिक सुएब सुल्तान, गुफरान मलिक, रफीक अहमद, सोनू मलिक, इरफान खान, मोहम्मद कासिम अंसारी, मोहम्मद कासिम, बबलू खान, तनवीर आलम,सैयद सोनू, सैयद मुदस्सीर हसन, मोहम्मद असलम, महताब आलम, मोहम्मद मेराज, अयाज मलिक, निसार अहमद ,पप्पू बालू, सल्ले मलिक, रफीक खान, हाफिज अकबर अली, मोहम्मद मारूफ, जावेद अहमद, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मेजा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसा में जुलूस निकाला गया। जिस पर एक एक पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि जिस रास्ते से जुलूस कभी नहीं जाता था उस रास्ते से जुलूस ले जाया गया और बिना अनुमति के जुलूस ले जाने को लेकर बवाल हो गया I दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। नारेबाजी होने लगी। सूचना पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय,एसपी विमल किशोर मिश्र व थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय मय फोर्स पहुंचकर मामला संभालने में जुट गए। स्थिति गंभीर होते देख एसीपी ने काफी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया। मामले की जानकारी पर डीसीपी यमुना पार अभिनव त्यागी मौके पर पहुंच कर दोनों समुदायों के लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए। कुछ लोगों का आरोप है कि बिना परमिशन के जुलूस निकाला गया है । वहीं दूसरे पक्ष का कहना कि पिछले कई सालों से जुलूस निकलता चला आ रहा है उसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है । दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने में जुटे हैं। बाजार में तनाव की स्थिति बरकरार है। डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी ने बताया कि गुरुवार को चार बजे सूचना मिली कि सिरसा में जुलूस को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हुए हैं। मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तो पता चला कि जो जुलूस निकाला था वह बिना परमिशन का था। उसकी जांच की जा रही है जुलूस को रोक दिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

Related posts

Leave a Comment