होली, रंगों के साथ-साथ प्यार का त्योहार है। होली का इंतजार वैसे तो बेसब्री से सभी को रहता है लेकिन, अगर आपकी शादी हो चुकी है और शादी के बाद आपकी पहली होली है तो नवविवाहित जोड़े को कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। आइए जानते हैं शादी के बाद पहली बार होली पर क्या करना चाहिए जिससे पति पत्नी के बीच प्यार बना रहे।होलिका दहन पर नवविवाहित जोड़ों को घर के सभी बड़े लोगों से आशीर्वाद लेना चाहिए और लक्ष्मी नारायण की पूजा करनी चाहिए।
जिन लोगों की विवाह के बाद पहली होली है वह होलिका की पूजा पति-पत्नी मिलकर करें लेकिन होलिका जलने से पहले। नवविवाहित जोड़े को होलिका की अग्नि के दर्शन नहीं करने चाहिए न ही उसकी परिक्रमा करें।होलिका दहन के दिन कुल देवी-देवता को गुलाल अर्पित करें और पति-पत्नी एक दूसरे को गुलाल लगाकर भगवान से कामना करें कि उनका वैवाहिक जीवन सुख शांति पूर्वक चले।शाम के समय पति-पत्नी मिलकर लाल बत्ती और कपूर से देवी लक्ष्मी की आरती करें और देवी लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं। ऐसी मान्यता है कि इससे न सिर्फ घर में सुख समृद्धि बढ़ती है बल्कि वैवाहिक जीवन में प्रेम और सद्भाव की भी वृद्धि होती है।