ऊं अंटावा स्टार सामंथा रुथ प्रभु अपनी हालिया रिलीज फिल्म शकुंतलम को लेकर दिल की बात कही है। लंबे समय से चर्चा में बनी फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटते हुए दिख रही है। अब एक्ट्रेस ने फिल्म की असफलता पर अपना दुख व्यक्त किया है।सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने भगवत गीता की कुछ लाइन लिखी हैं, जिनके जरिए एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात कहने की कोशिश की है।
सामंथा रुथ प्रभु ने पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो कार में बैठी बाहर की ओर देखते हुए नजर आ रही है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कर्मण्ये वाधिका जाति मा फलेषु कदाचन मा कर्म फला हे तूर भूः मा ते संगोत्सव कर्माणि।” अनुवाद में लिखा है।”
श्लोक के साथ कही दिल की बात
इस श्लोक का अर्थ है- “आपका अधिकार केवल कर्म करने पर होता है, उसके फल पर आप हक नहीं जता सकते। कर्म के फल को अपना उद्देश्य मत बनने दो, उन चीजों पर ध्यान दो जो तुम्हारे कंट्रोल में है, जिन्हें तुम अच्छा कर सकते हो।”शाकुंतलम के बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन निराशाजनक रहा है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई शाकुंतलम दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई। ये सामंथा की अब तक की सबसे खराब कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।