प्रयागराज । करनाईपुर। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में विकासखंड बहरिया के विभिन्न मतदान केंद्रों में जैसे मतदान केंद्र बीरापुर,मैलहा,फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर, रामगढ़ कोठारी, अभईपुर,मीरकपुर, सराय मदन, सराय सुल्तान,चक शेख लाल उर्फ साधोपुर, चतुरपुर,मौहली, यासीनपुर उर्फ करनाईपुर,चमरुपुर,करकटेपुर, बडौरा,भवानापुर,चकिया धमौर आदि ग्राम सभाओं में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से आम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मत डाले। कहीं-कहीं ईवीएम मशीन की गड़बड़ी होने के कारण घंटों तक मतदान बाधित रहा। जिनमें से बूथ संख्या 371 चकिया धमौर, बूथ संख्या 398 की बीवी पैड 1 घंटे तक खराब रही। जिसकी शिकायत मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दूसरी मशीन बदलकर पुनः मतदान शुरू कराया। इसी प्रकार वोटर लिस्ट में भी कहीं कहीं त्रुटियां पाई गई जैसे बूथ संख्या 374 में 841 मतदाताओं में 35 मृतक मतदाताओं का नाम सम्मिलित रहा। वहीं कहीं कहीं देखा गया कि बहुत से मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कट जाने के कारण वह मतदान देने से वंचित हो गए। वही गांव सभा अभईपुर,मीरकपुर में चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित प्रपत्र 7 के माध्यम से चैलेंज वोट दिलाने का भी कोई प्रबंध नहीं था। मौजूद पदाधिकारियों द्वारा कहा गया। कि इस प्रकार की कोई सूचना हम लोगों के पास नहीं है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...