प्रतापगढ़। देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में शुक्रवार को बलिदान यात्रा निकाली गई। स्वामी बाबा नरेंद्र ओझा की अगुवाई में वैलेंटाइन डे पर निकाली गई शहीद स्मृति यात्रा में अधिवक्ता, व्यापारी के साथ युवाओं की खास भागीदारी रही। कन्याओं का पूजन करने के पश्चात रानीगंज अजगरा से लालगंज तक निकाली गई बलिदान यात्रा के जरिए पुलवामा हमले में शहदात देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। लीलापुर, सगरा सुंदरपुर, लालगंज आदि बाजारों में बलिदान यात्रा पर पुष्पवर्षा कर लोगों में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। रास्ते में जगह जगह युवाओं ने भारत माता की जय व वंदे मातरम के गगन भेदी नारों के कार्यक्रम को अपना सहयोग दिया। बलिदान यात्रा लालगंज पहुंची तो व्यापारियों व नगर वासियों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं तसहील परिसर के समीप अधिवक्ताओं का हुजूम भी पूरे जोश के साथ बलिदान यात्रा पर पुष्पवर्षा करता दिखा। बलिदान यात्रा के संयोजक स्वामी नरेंद्र ओझा ने कहा कि देश के शहीदों की शहादत पर सभी को गर्व है। उन्होने कहा कि अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति इसलिए दे दी कि देश का भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहे। इस मौके पर निर्झर प्रतापगढ़ी, राहुल द्विवेदी, अनुराग पांडेय, विक्की पांडेय, अनुराग पांडेय, जय कौशल, राजा शुक्ला, श्याम शुक्ल, ललित तिवारी, संजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...