2 अक्टूबर को रोजगार आंदोलन सफल बनाने का किया आवाहन
प्रयागराज।
ऐनीबेसेंट स्कूल में शहीद-ए-आजम भगतसिंह के जन्मदिन पर आयोजित युवा संवाद में छात्रों ने लोकतंत्र व संप्रभुता की रक्षा और रोजगार अधिकार हासिल करने का संकल्प लिया। 2 अक्टूबर पत्थर गिरजाघर में आयोजित रोजगार आंदोलन को सफल बनाने का भी आवाहन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगतसिंह युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। कहा कि आज देश में हालात बेहद नाजुक हैं, प्राकृतिक व सार्वजनिक संसाधनों को कारपोरेट्स और वैश्विक पूंजी के हवाले किया जा रहा है, देश की संप्रभुता व लोकतंत्र दांव पर है। ऐसे में युवाओं को इन हालातों में न सिर्फ रोजगार अधिकार हासिल करने के लिए बल्कि राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए आगे आना होगा।
इस मौके पर संयुक्त युवा मोर्चा व युवा मंच के पदाधिकारियों एवं अन्य छात्रों ने अपने विचारों को रखा।
राजेश सचान, अनिल सिंह, ई. राम बहादुर पटेल, डाक्टर विनोद कुमार, आकाश दीप, अतुल विक्रम, प्रशांत यादव, आदित्य सिंह, आकाश रावत, आयुष तिवारी आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर अन्य छात्रों की भी मौजूदगी रही।