शहर में प्रतिदिन एक मोहल्ले में स्वच्छता जा अभियान चलाया जाएगा : महापौर

यागराज । नगर निगम प्रयागराज में मेयर और 100 पार्षदों ने आज अपने पद की शपथ ली । शहर के केपी ग्राउंड में इसके लिए एक समारोह का आयोजन किया गया । यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रचलन से हुआ । समारोह में मेयर गणेश केसरवानी को पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने गदा भेंट की। आयोजन में करीब तीन हजार से अधिक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सभी नए चुनकर आए पार्षदों और शहर के प्रथम नागरिक मेयर को बधाई दी। शपथ लेने वाले पार्षदों में सबसे ज्यादा पार्षद भाजपा के ही हैं। जिनकी संख्या 56 है । निर्दल पार्षदों की संख्या 19 है, जबकि सपा के 16 पार्षद ने भी शपथ ली। कांग्रेस पार्टी के 4, एमआईएम, बसपा व निर्बल शोषित हमारा आम दल के 2-2 पार्षद चुनाव जीतकर आए थे। उन्होंने ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित मेयर गणेश केशरवानी ने संकल्प लिया है कि नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए शहर में प्रतिदिन एक मोहल्ले में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आगामी महाकुंभ को दिव्य , भव्य और नव्य बनाने के लिए प्रयास की बात कही है ।

Related posts

Leave a Comment