प्रयागराज। जनपद के शहर दक्षिणी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में रहीस चंद्र शुक्ला का टिकट फाइनल होने के साथ ही उनके समर्थकों में और पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी और जोश का वातावरण छा गया। लोग जगह-जगह अपने जनप्रिय नेता रहीस चंद्र शुक्ला का स्वागत करने लगे । फूल मालाओं से लादकर अपने प्यार और उत्साह का इजहार करने में लगे। इसी क्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मोहम्मद कामरान उर्फ मोनू महेवा ने रहीस चंद शुक्ला के स्वागत का कार्यक्रम महेवा क्षेत्र के इंदलपुर रोड वाले चाय सुट्टा रेस्टोरेंट पर आयोजित करके अपने साथियों के साथ शुक्ला जी के समर्थन व सहयोग के लिए लोगों का आवाहन भी किया और कहा कि आने वाले इलेक्शन में अपने प्रिय नेता को रिकार्ड मतों से विजई बनाएं ।इस कार्यक्रम में मोहम्मद सैफू और मोहम्मद उमैर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । उपस्थित लोगों में अमन शेख, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद ताहिब , मोहम्मद उमैद, मोहम्मद अबूजर, मोहम्मद लरैब , मोहम्मद जीशान ,मोहम्मद हरीश, मोहम्मद गोलू ,मोहम्मद बाबू ,मोहम्मद मारूफ ,मोहम्मद फैसल ,मोहम्मद अयूब, मोहम्मद रईस ,मोहम्मद हरीश ,मोहम्मदमोहम्मद शोएब ,मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद उबेद, मोहम्मद हसीन ,मोहम्मद शकील ,श्याम बाबू आदि लोग भारी तादाद में मौजूद रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...