शहर दक्षिणी से नंद गोपाल नंदी ने अपना नामांकन दाखिल किया

प्रयागराज : नंद गोपाल नंदी ने कहा कि जनता का प्यार आशीर्वाद सदैव हमारे साथ है और रहेगा उनका जितना भी मैं धन्यवाद करना चाहूं वह कम है हमने पहले भी मैदान जीता इस बार भी प्रचंड बहुमत से हमारी जीत होगी क्योंकि हमने सड़क पर उतर कर काम किया है स्मार्ट शहर का सपना पूरा हो चुका है अब गली मोहल्ले भी स्मार्ट होंगे 2007 से लगातार हमारी जीत यह साबित करती है की पार्टी ने और हमने कितना और क्या काम किया है जनता के दिलों में हम रचे बसे हैं दिन प्रतिदिन हमारी बढ़ोतरी हुई है हम कहीं से पीछे नहीं है और एक बार फिर हमें मौका मिला है इस बार फिर से हमारी सरकार बनेगी और पिछला जो काम हुआ है उसमें शहर चौक चौराहा से लेकर एयरपोर्ट तक बनवाने का काम हमारी सरकार ने किया है अब हम गली मोहल्लों में भी काम कर रहे हैं जो बाकी रह गया है वह आगे होगा । लखनऊ और बनारस के बाद इलाहाबाद तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है सरकार में जब हम आए थे सिर्फ दो एयरपोर्ट संचालित थे आज 9  एयरपोर्ट पूरी तरह से संचालित है आठ पर काम चल रहा है चार का मास्टर प्लान बन चुका है एयरपोर्ट पर अभी काम चल रहा है 21 एयरपोर्ट वाला यह पहला राज्य होगा उससे भी ज्यादा काम करने का प्रयास किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment