विमलेश मिश्र
प्रयागराज ! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा शहर दक्षिणी से रईस चन्द शुक्ला को प्रत्याशी घोषित करने पर पत्रकारों से कहा कि शहर दक्षिणी मे कोई भी विकास कार्य ज़मीनी स्तर पर नहीं दिखता।मुझ पर भरोसा रख कर अखिलेश ने मुझे क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्याशी बनाया है।मेरी पहली प्राथमिकता जनता के आशीर्वाद से विजयी होने पर सब से पहले शहर दक्षिणी के रुके विकास कार्यों को ज़मीनी स्तर पर कराना होगी।शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी रईस चन्द शुक्ला ने कहा अखिलेश यादव ने मुझ पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है तो उनके मान सम्मान को कायम रखने को मैं नाराज़ लोगों को मनाने भी जाऊँगा।कहा हमारे साथ सपा के पूरे संगठन के साथ अधिवक्ता व्यापारी किसान मज़दूर सब हैं।उनहोने व्यापारीयों को भरोसा दिलाया की उनके रहते किसी व्यापारी का शोषण नही हो पाएगा।जार्जटाउन बालसन चौराहा स्थित उनके आवास पर सुबहा से ही सपा नेताओं का आना जाना लगा रहा।वह हटिया वसीम नेता के आवास भी गए।वहीं ज़िलाध्यक्ष योगेश यादव व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन से फोन कर जहाँ हाल चाल जाना वहीं काजल सिनेमा हाल मे केद्रीय कार्यालय को संचालित करवाने की व्यवस्था भी देखी।उनके आवास पर महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव ,पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव वज़ीर खाँ ,मज़दूर सभा के महानगर अध्यक्ष एस पी यादव ,व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दूर्गा गुप्ता ,व्यापार सभा के प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ,महानगर मीडिया प्रभारी सै० मो०अस्करी ,व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष शिवशंकर केसरवानी ,लोहिया वाहिनी के ज़िला महासचिव आकिब जावेद खान ,नगर सचिव मशहद अली खाँ ,नगर सचिव मो०अज़हर ,अल्पसंख्यक सभा कोषाध्यक्ष ज़ामिन हसन ,छात्र सभा के नगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा ,पूर्व प्रधान शिव कुमार यादव ,लोहिया वाहिनी नगर महासचिव रोहित यादव ,नगर सचिव जयभारत यादव ,तारिक़ खान ,अज़ीम फारूकी ,उसमान , अश्विनी विश्वकर्मा ,शुभम गुप्ता ,अनिल साहु ,सौरभ यादव ,अहमद रज़ा ,संदीप शुक्ला ,अश्विनी शुक्ला ,सोनू पाठक समेत अन्य नेताओं ने रईस चन्द शुक्ला को समाजवादी पार्टी की ओर से शहर दक्षिणी का प्रत्याशी घोषित करने पर अखिलेश यादव के प्रति आभार जताते हुए बधाई दी।