पंजाब की कटरीना’ और ‘क्यूटनेस की दुकान’ जैसे नामों से मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शहनाज अक्सर अपने बेबाक और चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस की फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। शहनाज गिल बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद से सुर्खियों में छा गई थीं। इसके बाद उनके और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के संग उनके लव अफेयर के चर्चे भी खूब मशहूर हुए थे। पर्सनल लाइफ से परे अगर शहनाज की कमाई की बात करें तो एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन हैं। जी हां, शहनाज सिर्फ एक सोशल मीडिया पोस्ट से लाखों रुपये कमाती हैं और इसके अलावा उनके पास विज्ञापन और फिल्में भी हैं। तो चलिए शहनाज गिल की नेट वर्थ के बारे में आपको बताते हैं।
शहनाज गिल बिग बॉस 13 का खास हिस्सा थीं और उन्होंने आखिर तक बढ़िया गेम खेला था। यही से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी थी और वह फैंस के बीच मशहूर हो गई थीं। शहनाज गिल बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते के 4.5 लाख रुपये चार्ज करती थीं।
सोशल मीडिया पोस्ट के लिए लेती हैं लाखों
शहनाज गिल के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स 11.5 मिलियन के करीब है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। किसी भी पोस्ट को अपने अकाउंट से शेयर करने के लिए शहनाज 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं।शहनाज गिल के पास कार कलेक्शन भी धांसू है। जी हां, एक्ट्रेस को लग्जरी कारों का काफी शौक हैं और उनके कार कलेक्शन में दो करोड़ रुपये की Mercedes-Benz S-Class, 1.2 करोड़ रुपये की Jaguar XJ और 65 लाख रुपये की Range Rover मौजूद है।शहनाज गिल की सिर्फ महीने भर की कमाई की बात करें तो वह 25 लाख रुपये कमाती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट्स या विज्ञापनों के जरिए एक्ट्रेस 3 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई करती हैं। साल 2022 की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की है।