प्रयागराज। घर के घुटन से भागा छात्र भाजपाइयों और पुलिस के सक्रिय सजगता से बरामद परिजनों को सौंपा, जताया कार्यकर्ताओं और पुलिस का आभार।
भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक नगर पंचायत शंकरगढ़ वार्ड नं 9 राजाकोठी का छात्र राज बंसल नवोदय विद्यालय मेजा में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है। छात्र कुछ दिनों से हास्टल के माहौल में अध्ययन रत रहा। जब छात्र घर पहुंचा तो उसे घर के माहौल असहज लगने लगा। वह बिना किसी से बताए शुक्रवार को सुबह घर से निकल गया परिजनों ने आसपास रिश्तेदारी आदि जगहों पर बहुत ढूंढा किंतु पता नहीं चला। छात्र का भाई राम जतन ने भाजपा जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती को पूरी बात बताकर मदद की गुहार लगाई। श्री भारती ने तत्काल थानाध्यक्ष शंकरगढ से बात कर परिजनों को हर संभव मदद करने व मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर कार्रवाई की बात कही। थानाध्यक्ष ने सक्रियता दिखाते हुए छात्र के मोबाइल को ट्रेस कर लोकेशन सिविल लाइंस हनुमान मंदिर प्रयागराज बताई जिला कार्यालय पर मौजूद भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा व अनिल केसरवानी मौके पर पहुंच मोबाइल पर भेजे फोटो व कपड़ों से कुछ खड़े लोगों का मिलान किया। छात्र हनुमान मंदिर के पीपल पेड़ के नीचे बैठा हुआ पाया गया। जिसकी सूचना शंकरगढ़ थानाध्यक्ष व परिजनों को देकर जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने छात्र को समझा बुझाकर भाजपा कार्यालय में परिजनों के आने के बाद छात्र को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस और भाजपाइयों का आभार जताया।