शंकरगढ यमुनापार, प्रमोद बाबू झा ,चंद्रमणि मिश्र, राजकीय कृषि बीज भंडार शंकरगढ़ के तत्वावधान में नेशनल मिशन आफ ऐडबिन सीड्स योजना अन्तर्गत बुधवार को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकरगढ़ ब्लॉक प्रमुख निर्मला देवी ने किया राजकीय कृषि बीज और भंडार कार्यालय शंकरगढ के प्रभारी आर एस बागरी के दिशा निर्देश में क्षेत्रीय किसानों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था और उन्हें विविध जानकारी भी दी गई
विकासखंड स्तरीय खरीफ गोष्ठी के दौरान प्रभारी बागरी जी ने आये हुये किसानों को आश्वस्त करते हुए कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप विभिन्न प्रकार की जानकारी समय समय पर किसानो को दी जाती है और किसानो को वेहतर खेती उत्पादन के लिये गोष्ठी मे महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है,विभाग द्वारा मोटे अनाजों के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन और वर्तमान परिवेश में स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है किसान इसकी खेती कर मोटे अनाज से अपना जीवन स्तर सुधार सकते हैं उक्त जानकारी सहित विभाग के
द्विवेदी ने अनेक महत्वपूर्ण जानकारी कृषकों को दिया गोष्ठी मे
उप संभाग बारा एस.एम.एस.मुकेश सिंह एडी ओ पीपी अनुराग सिंह ने भी किसानों को शासन की योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया
इसी क्रम मे पशु चिकित्सा अधिकारी पटोरिया जी ने किसानों को पशु विभाग से संबंधित विभिन्न जानकारी से अवगत कराया
किसानों को रबी सामा कोदौ ज्वार बाजरा आदि मोटे अनाज के बीज किट भी प्रदान किए गए
कार्यक्रम मे कृषि विभाग के चंद्रशेखर जी अभिषेक मालवीय और आयुष के अलावा प्रधान संघ शंकरगढ़ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राजेंद्र सिंह कमल मिश्रा हीरालाल सिंह गिरजा शंकर तिवारी प्रफुल्ल मिश्र उदय भान सिंह दिव्यराज सिंह चंद्रपाल सिंह इंद्रेश सिंह गुलाब सिंह रामसेवक साहू दल प्रताप विपिन सिंह सहित क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे , शंकरगढ़ कृषि रचाई इकाई के प्रभारी आरएस बागरी ने आये हुऎ किसानों सहित अतिथियों का आभार व्यक्त किया