शंकरगढ़ / प्रयागराज। राजस्व अमले की मौन सहमति से भू माफिया कर यहां की बेशकीमती सरकारी जमीनों को खुदबुर्द कर रहा है । शंकरगढ़ नगर पंचायत में सरकारी जमीनों के खरीद-फरोख्त का खेल धड़ल्ले से खेला जा रहा है । शंकरगढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 मोदीनगर में जहां पर सरकार ने मिलिट्री चारागाह के लिए जमीन आवंटित कर सभी सुविधाओं के साथ आबाद किया था । किसी कारणवश मिलिट्री चारागाह ना बन पाने की वजह से उसके आसपास की खाली पड़ी लगभग 10 एकड़ शासकीय भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा कर उसे ओने पौने दामों पर लोगों को प्लाटिंग कर बेच कर अवैध कालोनी बसाने का काम जोरो से चल रहा है । इसकी जानकारी राजस्व अमले को भी रहती है , लेकिन तहसीलदार पटवारी और एसडीएम सब कुछ जान कर भी अंजान बने बैठे हैं । कुछ ही समय में शंकरगढ़ के मोदी नगर वार्ड नंबर 7 की सरकारी जमीन पर पूरी एक कॉलोनी अवैध तरीके से आबाद हो रही है । जानकारों की माने तो हल्का पटवारी एवं नगर पंचायत द्वारा एजेंटों के माध्यम से राजस्व रिकॉर्ड में हेरा फेरी कर यहां की बेशकीमती सरकारी जमीनों को खुदबुर्द करा रहें हैं । नगर के वार्ड नंबर 7 मोदीनगर में सरकारी जमीन की रोज हो रही खरीद-फरोख्त , यहां के चंद्रास्वामी नामक भूभाफ़िया के द्वारा मोदीनगर वार्ड नं 7 की भूमि आराजी नंबर 14 ,16 ,17 , 18 , 21, 22 , 26 की भू माफिया चंद्रास्वामी द्वारा अपने पूर्वजों के कब्जे की दखल बता लोगों को फर्जी तरीके से बेच रहा है । जमीन का लेनदेन महज एक साधारण स्टांप पर गहननामा लेख करा नोटरी से तस्दीक के बाद खरीद बिक्री की जाती है । यहां के बेशकीमती सरकारी जमीनों के खरीद-फरोख्त का यह खेल अनवरत यहां राजस्व हमले की सहमति से खेला जा रहा है । यहां के भू माफिया को हल्का पटवारी और तहसीलदार का संरक्षण प्राप्त होने की चर्चा गरम है । यज्ञशाला की भूमि पर भी भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि
शंकरगढ़ नगर पंचायत के भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं । शायद यही कारण है कि अब उनकी नजरों से यज्ञशाला की भूमि भी सुरक्षित नहीं रही । नगर पंचायत के भू माफिया इतने हावी हैं कि यज्ञशाला की भूमि के लिए भू माफिया अपने आप को यज्ञशाला का पुजारी और महंत बताने से बाज नहीं आ रहे हैं । राजस्व अभिलेखों में यज्ञशाला के नाम अंकित भूमि बेनामी तौर तरीके अपनाकर दबंग भूमाफिया कब्जाने में लग गए हैं । इस भूमि पर तहसील की सांठगांठ से अवैध कब्जा किए जाने के विरुद्ध लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत पत्र देकर कर कार्रवाई की मांग उठाई है ।