अमेरिकी सरकार के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रसारक ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’(वीओए) के लिए काम करने वाले एक दर्जन से अधिक पत्रकारों को वीजा अवधि समाप्त होने पर जल्द ही देश छोड़ना पड़ सकता है। कांग्रेशनल सहयोगियों के अनुसार सरकार अगर पत्रकारों के वीजा का नवीनीकरण नहीं करती अथवा उन्हें लौटने के लिए कुछ वक्त की मोहलत नहीं देती है तो वीओए के कम से कम 16 पत्रकारों को आगामी सप्ताहों में स्वदेश लौटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कई पत्रकार चीन और इंडोनेशिया से हैं, और वीओए के साथ काम करने के लिये उन्हें उनके देश में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष इलियट एंगेल ने शुक्रवार को कहा कि वीओए और उसकी अनुषंगिक संस्थाओं को देखने वाली यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया ने कांग्रेस के उस अनुरोध की अनदेखी की है जिसमें यह स्पष्ट करने को कहा गया था कि वीजा नवीनीकरण क्यों नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रभावित पत्रकारों को उनकी स्थिति(स्टेटस) का ब्योरा भी नहीं दिया गया है। कांग्रेस के सहयोगियों के अनुसार अमेरिका में लगभग 80 विदेशी वीओए कर्मचारी हैं, लेकिन 16 के दस्तावेज नवीनीकरण के लिए पहले आने वाले थे। एंगेल ने विदेश तथा गृह मंत्रालय से ऐसे पत्रकारों को मोहलत देने की अपील की जिनकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है,ताकि उन्हें जल्दबाजी में देश छोड़ कर जाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े।
Related posts
-
30 अप्रैल तक पाकिस्तान छोड़ दें भारतीय नागरिक, शहबाज सरकार ने दिया अल्टीमेटम
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद, इस्लामाबाद ने पाकिस्तान में सभी भारतीय... -
Pahalgam के दहशतदर्गों का होगा अब इजरायली इलाज, नेतन्याहू ने पीएम मोदी को फोन करके क्या कहा?
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर... -
रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर ‘काफी बड़ी रियायत’ दी है : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त...