प्रयागराज। वॉइस आफ टीचर्स (वोट) शिक्षक संगठन ने भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बहुत ही धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर उनके विचारों -आदर्शों को स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य राजेश मिश्र धीर ने बाबा साहेब के समाजोप्रेरक एवं राष्ट्रवाद संबंधित विचारों की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की। संगठन के महामंत्री डॉ प्रद्युम्न सिंह ने कहा गरीब शोषित वंचित की सहायता करना और बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। संगठन के अन्य पदाधिकारी शिवम वर्मा, दीपक सिंह, प्रवीण कुमार द्विवेदी, अभय राज सिंह, राजेंद्र कुमार कुशवाहा आदि के साथ छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।