विषैला जंतु काटने से वृद्धा की मौत, कोहराम

प्रतापगढ़। विषैला जंतु के काटने से वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली के बभनपुर निवासी अमरजीत ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तीन जनवरी को उसकी मां धनपती देवी 66 खेत मे काम करने गई थी। अचानक किसी विषैले जंतु ने उसे काट लिया। वृद्धा सांप काटने का शोर मचाते हुए घर पहुंची तो आननफानन मे परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले आये। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वृद्धा की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। 

Related posts

Leave a Comment