कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते प्रसार के चलते विश्व इस समय महामारी की सुनामी का सामना कर रहा है। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने कही है। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों वैरिएंट को विश्व के लिए दोहरा खतरा बताते हुए डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने कहा कि इसके चलते अमेरिका और यूरोप के कई देशों में रिकार्ड संख्या में मामले मिल रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों और मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है।रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस कांफ्रेंस में टेड्रोस ने संपन्न देशों से कोरोना रोधी वैक्सीन साझा करने का आह्वान भी किया। साथ ही चेतावनी दी कि अमीर देशों ने बूस्टर डोज को लेकर दबाव बनाया तो गरीब देश वैक्सीन से वंचित सह सकते हैं। कोरोना महामारी के संकट से उबरने के लिए जरूरी है कि अगले साल के मध्य तक हर देश में कम से कम 70 प्रतिशत पात्र लोगों का टीकाकरण हो।वहीं समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक बार फिर चेताया है। महामारी के फिर से गंभीर होने का संकेत देते हुए संगठन ने कहा कि दुनिया भर में पिछले हफ्ते कोरोना के मामलों में उससे पहले के हफ्ते की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अमेरिका महाद्वीप के देशों में सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई है। अमेरिका में तो कोरोना कहर बनकर टूटा है और पिछले 24 घंटे में वहां करीब साढ़े चार लाख नए मामले पाए गए हैं।संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को जारी अपनी साप्ताहिक महामारी संबंधी रिपोर्ट में कहा कि 20 से 26 दिसंबर के बीच दुनियाभर में करीब 50 लाख नए मामले सामने आए। इनमें से आधे से अधिक मामले यूरोप में आए जिनकी संख्या 28.4 लाख थी। हालांकि यूरोप के मामलों में एक सप्ताह से पहले की तुलना में केवल तीन प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।
Related posts
-
पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ... -
पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए... -
पोप फ्रांसिस के निधन पर हमास ने चौंकाया, जारी किया बयान
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता पोप फ्रांसि का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु...