अनिल कुमार त्रिपाठी
कौशाम्बी ! क्षेत्र के मोहोद्दीनपुर गांव में भब्य कलश यात्रा के साथ भागवत शुरू हुई सर्व जन कल्याण हेतु श्री मदभागवत कथा प्रथम दिन कथा कहते हुए बाल शुक आचार्य देबब्रत महाराज ने कहा कि विश्व मे तरह तरह की अशांति एवं महामारी का कारण स्वयं मानव है। जिसका इलाज केवल और केवल आधात्मिक अनुष्ठानों से ही सम्भव है।भगवान कथा में गोकर्ण एवं धुंध कारी के प्रसंग में धुंध कारी के अत्याचार में जब हाहाकार मचा तो गोकर्ण ने भगवान सूर्य से उपाय पूछा तो सूर्य भगवान ने आत्म कल्याण एवं जन कल्याण के लिए श्री मद भागवत कथा का उपदेश दिया समाज मे मानवता का पाठ श्रीमदभागवत कथा बताती है। आज समाज मे अध्यात्मक में जरुरत है इस मौके पर यजमान रामविधि त्रिपाठी तथा शुशीला देवी रही तथा गांव क्षेत्र के आनंद कुमार त्रिपाठी,राजा भैया,अरविंद त्रिपाठी वंशीधर पांडेय आदि दर्जनों गांवों वाले मौजूद थे ।