2024: विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में प्रकृति व पक्षी प्रेमियों के लिए अनूठी तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) महात्मा गाँधी कला वीथिका में 16 से 18 अगस्त तक आयोजित की गयी है जिसमे शहर के प्रसिद्द लेप्रोस्कोपी व कैंसर सर्जन व प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ व बर्ड फोटोग्राफर डॉ अर्पित बंसल की द्वारा ली गयी अद्भुत तस्वीरें भी प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बानी हुई हैं। इस अवसर पर युवा व प्रकृति व पक्षी प्रेमी को मौका मिलेगा डॉ अर्पित बंसल से मिलने का 18 अगस्त रविवार दुपहर 2 बजे से 6 बजे तक। प्रदर्शनी में चार्टर्ड एकाउंटेंट उत्कर्ष सिन्हा एवं सर्जन डॉ समर रहमान द्वारा छायाचित्रों को भी प्रदर्शित किया गया है।
डॉ अर्पित बंसल नै अब तक भारत में पायी जाने वाली 1145 विभिन्न प्रजाति के पक्षियों की अद्भुत तस्वीरें लीं हैं। उनकी इस उपलब्धि को मान्यता मिली विश्व की प्रसिद्द वेबसाइट eBirds.org’ में जिसमे टॉप 100 ई-बर्डर्स में उनका स्थान भारत में सातवां है। भारत के कोने-कोने से विभिन्न प्रति प्रजातियों की पक्षियों की तस्वीर खींचना डॉक्टर अर्पित का शौक है। उत्कर्ष सिन्हा की वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी विशेष सराहनी है। डॉ समर रहमान ने ज्यादातर प्राकृतिक दृश्यों को अपने कमरे से उतारा है। इन युवा छायाकारों का अपने शौक के प्रति समर्पण प्रशंसनीय है। यह प्रदर्शनी 17 और 18 अगस्त को प्रातः 10.30 से सायं 7 बजे तक जनसामान्य के लिए खुली रहेगी।
“इलाहाबाद में फोटोग्राफी को लेकर काफी गंभीरता दिखाई देती है और विशेष रूप से युवा फोटोग्राफी के बहुत से आयामों पर बहुत गंभीरता से काम करना चाहते हैं और कर रहे हैं। यह उद्गार प्रख्यात साहित्यकार, कवि, कलाकार, पत्रकार एवं छायाकार अजामिल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में छायाचित्र प्रदर्शनी में अभिव्यक्त किये। इस अवसर पर डॉ शांति चौधरी भी उपस्थित थीं।