छात्राओं को पांडुलिपि संपदा विषयक पांडुलिपि प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया
प्रयागराज । विश्व धरोहर सप्ताह (दिनांक 19 से 25 नवम्बर, 2024) के अवसर पर राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय, संस्कृति विभाग, प्रयागराज द्वारा शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय प्रयागराज कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत फारसी एवं अरबी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज की प्रवक्ता और छात्राओं को पांडुलिपि संपदा विषयक पांडुलिपि प्रदर्शनी तथा मूल पांडुलिपियों का अवलोकन कराया गया।
पाण्डुलिपि प्रदर्शनी में वेद, पुराण, फारसी भाषा में लिखित रामायण महाभारत, व्याकरण, ज्योतिष, साहित्य से सम्बन्धी पांडुलिपियों को प्रदर्शित किया गया l
कार्यक्रम का संयोजन हरिश्चंद्र दुबे प्राविधिक सहायक संस्कृति एवं शाकिरा तलत प्राविधिक सहायक फारसी द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि पांडुलिपियों का संरक्षण और उनका समुचित देखभाल अत्यन्त आवश्यक है। पांडुलिपियों के संरक्षण द्वारा ही हम अपने अतीत को अपने भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है। इससे हमें अपने गौरवशाली इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है। पांडुलिपियों पर शोध कार्य करना अति आवश्यक हैl
इस अवसर पर डा0 नीलोफर हफीज़, उमेश कुमार कनौजिया, अजय कुमार मौर्य, मोहम्मद सफीक, अभिषेक आदि के साथ अरबी एवं फारसी विभाग के शोध छात्र सहित परास्नातक छात्राओं की उपस्थिति रही।