विश्व तंबाकू दिवस पर घूम-घूम कर जागरूक करते दुकानजी

प्रयागराज । विश्व तम्बाकू दिवस पर अन्तराष्ट्रीय कलाकार गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी नशे के परिधान पहनकर आज के युवावो में बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए घूम घूम कर कह रहे हैं।नयी नयी बिमारी का जन्मदाता नशा है । आज के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। घर के अभिभावक माता पिता स्कूल के टीचर इसे रोकने के लिये कदम बढ़ायें। बच्चों को जेब खर्च देने से पहले बच्चो का ध्यान रखे की दिये गये पैसो को सही जगह यूज कर रहे या नशे पर। आप की जिम्मेदारी है जानकारी करने की। तभी बच्चों में नशे की लत डालने से पहले सोचेगा ।शासन प्रशासन स्कूल कालेज के एक किलोमीटर तक पान गुटका की दुकान न लगने देने पर शक्ती से इस पर रोक लगाएं। कैन्सर के साथ-साथ और रोगो के पनपने से पहले रोका जा सके।

Related posts

Leave a Comment