शंकरगढ़ (प्रयागराज)। आरोग्य केंद्र कल्याणपुर शंकरगढ़, प्रयागराज में आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअली उद्घाटन किए जा रहे जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े का सजीव प्रसारण एवं विभिन्न आरोग्य केंद्र से हो रहे उनके संवाद को दिखाया ।
केंद्र पर उपस्थित नवविवाहित जोड़ों को शगुन किट का वितरण करते हुए उन्हें आगामी वैवाहिक जीवन एवं शुभकामनाएं दी गई ।
साथ ही 2 बच्चे पूरे कर चुके परिवारों को पुरुष या महिला नसबंदी अपनाने,
दो बच्चों के बीच में अंतर रखने हेतु अंतरा इंजेक्शन लगवाने हेतु तथा परिवार नियोजन की आवश्यकता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने संबंधी विषयों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अभिषेक जायसवाल द्वारा लोगों को विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारीबारी शंकरगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को परिवार नियोजन संबंधी परामर्श तथा ई-संजीवनी के माध्यम से आनलाइन अंतरा संबंधी विषय पर परामर्श प्रदान करते हुए इसकी शंकाएं दूर की गयी। इस दौरान लगभग 12 नवविवाहित जोड़े मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ से बीसीपीएम संजय प्रजापति जी, बीपीएम अभिषेक मिश्रा जी मौजूद रहे । एएनएम सिंधु सिंह एवं राखी सिंह जी द्वारा लाभार्थियों को सलाह परामर्श एवं जांच, आशा संगिनी कंचन सिंह द्वारा लोगों को परिवार नियोजन संबंधित प्रेरणा तथा आशा निर्मला, सिंह, कुसुम सिंह ,सुभद्रा सिंह, कमला सिंह ,सुनीता देवी एवं सिया दुलारी द्वारा उक्त कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया ।