विश्वकर्मा धर्मशाला में वैवाहिक रस्म पूरी कर ‘हुए एक दूजे के’

प्रयागराज । पांडेश्वर नाथ धाम पडिला में स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में विश्वकर्मा समाज विकास उत्थान सेवा समिति एवं मानव सेवा संकल्प ट्रस्ट के सहयोग से अंजू विश्वकर्मा पुत्री काशीराम नैनी प्रयागराज का विवाह हिन्दू रीति से अग्नि के सात फेरे, सप्तपदी, सिन्दूर की प्रक्रिया आदि पूरी कर
कमलेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र के साथ संपन्न हुआ। जिसमें सदाशिव विश्वकर्मा, डॉक्टर मदन विश्वकर्मा, वैद्य मनोज विश्वकर्मा, डॉक्टर राम सागर, गुड्डू विश्वकर्मा, शर्मिला शर्मा समाजसेवी, संदीप विश्वकर्मा छात्र नेता, उमेश पांडे (पत्रकार), डा. बबलू पांडे , डॉक्टर सुमन जी सहित कई लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर वर – वधू को उपहार स्वरूप संस्था की तरफ से बेड, गद्दा, पंखा, टीवी, बक्सा तथा गृहस्थी के सामान दिए गए।

Related posts

Leave a Comment