विराट कोहली से लड़ाई के बाद गौतम गंभीर ने किया नया विवाद

आईपीएल 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जायटंस के मेंटोर गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई के बाद हर दिन एक ट्वीट के जरिए खिलाड़ी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। विराट कोहली के ट्वीट के बाद अब गौतम गंभीर के नए ट्वीट ने खलबली मचा दी है। इस ट्वीट को देखकर ही समझ आ रहा है कि गंभीर काफी भड़के हुए हैं। इस बार उनके गुस्से का शिकार एक निजी न्यूज चैनल के एंकर बने हैं। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली हैं। उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं गौतम गंभीर ने ट्वीट में क्या लिखा?

दरअसल, 3 मई 2023 को रात 9 बजकर 12 मिनट पर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा कि प्रेशर की बात कर दिल्ली क्रिकेट से भागा एक आदमी क्रिकेट की चिंता की आड़ में पेड पीआर बेचने के लिए बेताब है। यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं। बता दें कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के झगड़े के बाद एक न्यूज चैनल के मालिक और डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष ने एक प्रोग्राम होस्ट किया और उसमें किंग कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई में सारी गलती गौतम गंभीर की बताते हुए कहा था,

”चुनाव लड़कर, एमपी बनकर गौतम गंभीर का अहंकार इतना बढ़ गया कि विराट कोहली की लोकप्रियता उन्हें कितना परेशान करती है यह कल ग्राउंड में साफ-साफ एक बार फिर नजर आया। विराट कोहली ऐसे प्लेयर हैं, जो हमेशा अग्रेसिव रहते हैं, किसी तरह की नॉनसेंस को बर्दाशत नहीं करते। इसीलिए उन्होंने गौतम गंभीर को बराबर जवाब दिया, लेकिन कुल-मिलाकर गौतम गंभीर ने जो किया, वो स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के खिलाफ है। न एक फॉर्मर प्लेयर को शोभा देता है, न एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को। ऐसी घटनाओं से क्रिकेट का नुकसान होता है और ये नहीं होना चाहिए था।”गौरतलब हो कि आईपीएल 2023 के 47वें मैच में आरसीबी टीम को जीत हासिल हुई थी, लेकिन इस मैच के बाद मैदान पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस मुकाबले के आखिरी ओवर्स के दौरान विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक आपस में भिड़ गए थे और इस दौरान अमित मिश्रा ने विराट को शांत कराया, लेकिन विराट कोहली के बर्ताव पर गौतम गंभीर काफी भड़के हुए नजर आए और मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई देखने को मिली।

Related posts

Leave a Comment