विनर कप्तान यश ढुल को इस टीम ने खरीदा, राज बावा और हंगरगेकर को मिली अच्छी कीमत

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में यश ढुल की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार चैंपियन बनी थी और इस खिताब को पांचवीं बार अपने नाम किया था। यश ढुल की इस टूर्नामेंट में थ्रूआउट काफी अच्छी कप्तानी रही थी साथ ही उन्होंने अच्छी बल्लेबाज का भी नमूना पेश किया था। यश ढुल की इस प्रतिभा का उन्हें सही सम्मान मिला और उन्हें इस सीजन के लिए 50 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। यश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इस सीजन में जो वर्ल्ड कप जीता उसके हीरो सही मायने में राज बावा रहे। राज अंगद बावा को उनकी प्रतिभा का सही ईनाम मिला और महज 20 लाख के बेस प्राइस वाले राज बावा को दो करोड़ की बड़ी रकम देकर पंजाब किंग्स ने खरीदा। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम के सदस्य रहे राज वर्धन हंगरगेकर को 1.50 करोड़ देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। वहीं इस टीम के सदस्य रहे हरनूर सिंह और वासु वत्स को कोई खरीदार नहीं मिला जबकि इन दोनों की बेस प्राइस 20 लाख रुपये ही थी। इसके अलावा विक्की ओस्त वाल को खरीदने में भी किसी भी टीम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं तिलक वर्मा को 1.75 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। तिलक वर्मा स्पिनर हैं और अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। महिपाल लोमरोर को 95 लाख रुपये में आरसीबी ने खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। संजय यादव को 50 लाख में मुंबई ने खरीदा जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं। दर्शन नालकंडे को 20 लाख की बेस प्राइस पर ही गुजरात ने खरीद लिया जबकि यश दयाल पर जमकर बोली लगी। 24 साल के यूपी के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, लेकिन गुजरात ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये देकर खरीदा।

Related posts

Leave a Comment