मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तरीके से लाभार्थियों को कराया गृह प्रवेश
प्रयागराज। मंगलवार को बहादुर पुर विकास खण्ड के कोतारी ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थी आनन्द कुमार मिश्र पुत्र सुरेश चन्द्र मिश्र को फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल तथा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी सिपू गिरि ने मुख्यमंत्री आवास की चाभी सौंपी। परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर मनोज कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी शिवांजली द्विवेदी, ग्राम प्रधान राम सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थीयों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल तरीके से गृह प्रवेश कराया गया।
उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों से सीधा सम्वाद भी किया गया। लाभार्थी आनन्द कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री को अपना परिचय दिया और गणेश वन्दना। गजाननम् भूत गणाधिषेवितम् कपित्थजम्बू फल चारु भक्ष्णम्उमा सुतं शोकविनाशन कारकम्
नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम् । सुनाते हुए बताया कि मुझे मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त 40000,द्वितीय किस्त 70000,तृतीय किस्त 10000 तथा मनरेगा अन्तर्गत मजदूरी 90दिवस की 18918रुपये प्राप्त हुआ।तथा उत्तर प्रदेश एंव केन्द्र सरकार द्वारा मुझे स्वच्छ शौचालय, विजली कनेक्शन, आवास,राशन कार्ड एंव आयुष्मान कार्ड प्राप्त हो चुका है।
वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश एंव लाभार्थी सम्वाद की तैयारी में बहादुरपुर विकास खण्ड के ए.डी.ओ पंचायत राम शंकर त्रिपाठी, जे ई. एम आई गिरजा शंकर यादव,टी.ए.शकील तथा वेद प्रकाश पाठक ग्राम पंचायत सचिव सफाई कर्म चारी व अन्य ब्लाक के कर्मचारी लगे रहे।कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी भाजपा बृजेश कुमार त्रिपाठी, चिन्ता मणि मिश्र,सुरेश चन्द्र मिश्र,ज्ञानेश्वर मिश्र,अशोक कुमार, विद्याभूषण मिश्र,राकेश कुमार मिश्र,राजेश कुमार मिश्र,शंकर सुमन मिश्र,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।