विधायक लाल बहादुर ने बक्शी पार में किया गौशाला का भूमि पूजन

कौशांबी ! कौशांबी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गायों के प्रति रुझान एवं गौ हमारी माता है उसको चरितार्थ करते हुए । सदर विधायक लाल बहादुर  ने बक्शी पार में गौशाला हेतु भूमि पूजन किया ।  इस मौके पर सरसवा मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा और तिलक द्विवेदी शंकर दयाल सिंह,दिनेश पांडे, समदर्श दिवाकर, मानसिंह,प्रकाश पांडे अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment