विधायक ने प्रभु श्री रामचंद्र जी व निषाद राज की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

श्रृंगवेरपुर धाम/लालगोपालगंज  । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए अभियान की प्रमुख मंदिरों में जाकर उनके स्वच्छता व्यवस्था को देखकर मंदिरों में माल्यार्पण के आयोजन में  फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने श्रृंगवेरपुर धाम में पहुंचकर निषादराज गुह जिन्होंने भगवान श्री राम जी के वनवास काल में प्रभु से मिलकर उनको अपने श्रृंगवेरपुर के राजा बनाकर अपने पूरे परिवार के साथ उनकी सेवा करने की इच्छा जताई लेकिन भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी ने माता-पिता के वचनों का पालन करते हुए वन में ही रहने के को कहा और निषादराज की बगिया में जाकर प्रभु श्रीराम सयन किए शानिवार को  प्रभु श्री रामचंद्र जी की मूर्ति व निषाद राज की मूर्ति पर फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य  ने माल्यार्पण किया इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से मंदिर पर स्वच्छता रखने की अपील की कहा कि जब हम सब लोग भगवान के शरण में आते हैं तो वहां अपने द्वारा लाए गए पॉलिथीन या अन्य किसी चीजों को ना छोड़ें और उसको स्वच्छ बनाए रखें इस दौरान अमित द्विवेदी, श्रृंगवेरपुर मंडल अध्यक्ष उमेश चंद्र शुक्ला , चंदन , जगदीश पटेल भाजपा नेता ननके मोदनवाल , जिला मंत्री अमरजीत कुशवाहा, भाजपा नेता राज कुशवाहा रामु मौर्य प्रधान संघ अध्यक्ष जीतेंद्र सरोज आदि लोग रहे।

Related posts

Leave a Comment