प्रयागराज ।वरिष्ठ पार्षद एवं नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की मुख्य सचेतक दिलीप किरन जायसवाल ने विद्युत विभाग पर जनहित की अनदेखी का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि नेता नगर पीली कोठी सहित कई स्थानों पर विद्युत पोल नीचे से गल गए हैं कभी भी गिर सकते हैं एवं होंडा पुरम कॉलोनी में बिजली के तार सैकड़ों की संख्या में खुले गए हुए हैं दुर्गा पूजा पार्क नेता नगर कीडगंज में ट्रांसफार्मर खुला रखा है कभी भी दुर्घटना हो सकती है इस बात की शिकायत उन्होंने एसडीओ नेता नगर से कई दर्जन पर लिखित और मौखिक कहीं एवं अधिशासी अभियंता रामबाग वह भी कई बार अवगत कराया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई नेता नगर विद्युत सब स्टेशन का गंदा पानी दिलीप जायसवाल पार्क में आ रहा है कई बार उन्होंने बंद कराया परंतु विद्युत सबस्टेशन द्वारा दीवाल नीचे से तोड़ दी जाती है जिससे पार्क में संक्रमण फैल रहा है आगे कहा कि एमएलसी सुरेंद्र चौधरी द्वारा जनहित के मुद्दे को उठाने पर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर विद्युत विभाग द्वारा मनमानी की गई आज हर व्यक्ति विद्युत विभाग के मनमानी से त्रस्त है किसी भी विद्युत स्टेशन में जाइए लोग अपना बिजली का बिल सही कराने के लिए चक्कर लगाते रहते हैं उन्हें बेवजह दौड़ाया जाता है पार्षद ने मांग किया कि सभी विद्युत सब स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए और ताकि विद्युत विभाग की मनमानी शासन के सामने आ सके !
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...