प्रयागराज । यूनाइटेड राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के अंतर्गत मुंगारी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को शिक्षा-साक्षरता, डिजिटल भारत के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें उनके व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर के दुसरे दिन इन स्वयंसेवकों ने बच्चों से अन्तर्क्रिया की और उनके खुद के अभिरुचि और इच्छा को व्यक्त करने का मौका दिया। शिक्षा के साथ साथ इन बच्चों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करते हुए विद्यालय परिसर में सफाई अभियान द्वारा बच्चों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया।
कक्षा १ से ५ तक के सभी विद्यार्थियों ने इन युवा स्वयंसेवकों से खुल कर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यूनाइटेड स्वयंसेवकों ने मुंगारी ग्राम के इलाकों, गलियों और नालियों की भी सफाई की और साथ ही विद्यलय परिसर के अलावा गाँव से अपशिष्ट व कूड़ा इत्यादि को इकठ्ठा कर उचित स्थान पर डिस्पोस किया गया।
प्रत्येक एनएसएस स्वयंसेवी निर्धारित घंटों के अनुसार समय समय पर सेवा अनिवार्यतः करते रहते हैं। इस वर्ष मुंगारी, समोगर और दांदूपुर ग्रामीण इलाकों को सेवा स्थल के रूप में चुना गया है। आमतौर पर यूनाइटेड स्वयंसेवक अध्ययन के घंटों के बाद इसे सप्ताहांत / छुट्टियों के दौरान करते हैं पर 7 दिनों की अवधि के विशेष शिविरों के आयोजन में पूर्ण समर्पण से नियमित कार्य किया जा रहा है।
इकाई संख्या ६४ की कार्यक्रम अधिकारी और डीन कॉर्पोरेट रिलेशन्स डॉ दिव्या बरतरिया के अनुसार इन सभी गतिविधियों का आयोजन उनकी प्रासंगिकता और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इन सात दिनों में सभी स्वयंसेवकों को विविध कार्यक्रमों के माध्यम से अलग अलग अनुभवों और सेवा कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसमें सभी पूरे उत्साह और जोश के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस शैक्षणिक प्रोजेक्ट में दिलशाद हुसैन ने भी समन्वयक के रूप में सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन किया।