भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। इस दौरान वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के संबंधों पर भी काफी बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जयशंकर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान स्टीव वॉ से मुलाकात की। इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में स्टीव वॉ जयशंकर को क्रिकेट के गुर सिखाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जयशंकर ने स्टीव वॉ को भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की फ्रेम गिफ्ट की। जयशंकर ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- क्रिकेट भारत और ऑस्ट्रेलिया को जोड़ने वाले कई बंधनों में से एक है। मैंने लीजेंड स्टीव वॉ से मिलने के लिए समय निकाला और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनसे मुलाकात की। मैंने क्रिकेट और अन्य विषयों पर भारत के लिए उनकी हार्दिक भावनाओं की सराहना की। विशेष रूप से सचिन तेंदुलकर के साथ उनके अनुभवों का भी आनंद दिया।सोमवार को जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस से भी मुलाकात की थी और उन्हें विराट कोहली का साइन किया हुआ बल्ला गिफ्ट किया था। रिचर्ड ने इसकी तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था- कैनबरा में जयशंकर की मेजबानी करके खुशी हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को कई चीजें बांधती हैं, जिसमें क्रिकेट के प्रति हमारा प्यार भी शामिल है। आज उन्होंने मुझे दिग्गज विराट कोहली द्वारा साइन किया गया बल्ला गिफ्ट के तौर पर देकर चौंका दिया।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...