वितरक समाज के नेता राकेश पांडेय के निधन से दुखी वितरक समाज

2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की
कार्यालय प्रतिनिधि
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश समाचार वितरक सेवा समिति प्रयागराज के वितरकों ने  वितरक आवाज के संपादक राकेश पांडे के आकस्मिक निधन से दुखी होकर शोक सभा खुसरोबाग में किया जनन पर वितरकों ने गहरा शोक व्यक्त किया  उनके निधन से पूरे प्रदेश के वितरको में शोक की लहर छा गई भगवान इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को  दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें  उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया शोक संवेदना व्यक्त करने वाले प्रमुख लोगों में जिला अध्यक्ष विनय पटेल जिला महामंत्री रजनीश श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री भोला अवस्थी जिन्होंने कहा कि वितरक आवाज के संपादक वितरकों के लिए मसीहा थे वितरक की पहचान दिलाने व आवाज उठाने में राकेश पांडे जी का अमूल्य योगदान रहा,  संरक्षक श्री श्याम सुंदर सिंह पटेल नटवरलाल भारतीय, कमलेश श्रीवास्तव, धीरेंद्र तिवारी, मोहम्मद नैनी ,सुरेश सिंह जोशी ,आरके कुशवाहा ,आर्यन पाठक ,कैलाश कुशवाहा ,राम जी यादव ,सुधांशु पाठक ,रौनक अवस्थी ,मनमोहन गौड़,बृजलाल पाल, संतोष साहू, वीरेंद्र तिवारी, शीतल चौहान ,राजेश शुक्ला, शिवपूजन तिवारी ,सुधीर श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा ,रतन सिंह, वीरेंद्र कपूर ,उमेश मिश्रा ,राहुल शुक्ला ,पप्पू तिवारी ,अजय श्रीवास्तव, मिंटू ,दीपू ,पंकज अंबिका, दिनेश सिंह ,सत्येंद्र त्रिवेदी आदि बड़ी संख्या में वितरक सामिल थे।

Related posts

Leave a Comment