विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अन्तर्गत योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों का आयोजन

प्रयागराज ।  केन्द्र सरकार द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में दिनांक 15 नवम्बर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अन्तर्गत योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों का आयोजन नगर निगम, प्रयागराज द्वारा आनन्द भवन के बगल तथा विश्वविद्यालय चौराहे पर  दिनांक 05 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे किया गया। योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़़ाये जाने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रम में कैम्प आयोजित करते हुए केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा-वित्त पोशण सेवाएं, पी0एम0 उज्जवला योजना, पी0एम0 आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, आयुश्मान भारत योजना, पी0एम0 सौभाग्य योजना, पी0एम0भारतीय जन औषधि परियोजना, अटल पेन्शन योजना एवं आधार कार्ड के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए रजिस्ट्रेशन कराया गया एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ प्राप्त होने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के कार्यक्रम के दौरान  विधायक  हर्षवर्धन बाजपेई एवं  विधायक  दीपक पटेल द्वारा केन्द्र सरकार/राज्य सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं मौके पर उपस्थित लाभार्थियों तथा पटरी दुकानदारों से वार्ताकर उनका अनुभव प्राप्त किया गया साथ ही लाभार्थियों द्वारा योजनाओं से हुए लाभ पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। इसी के साथ ही  विधायकों द्वारा ऑन लाइन क्वीज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए विजयी भी हुए। जोनल अधिकारी  संजय ममगई द्वारा सभी लाभार्थियों, पटरी दुकानदारों एवं सबसे कमजोर लोगों को शपथ दिलवायी गयी, एवं प्रयागराज जनपद में पी0एम0 आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय, आयुष्मान भारत योजना एवं पी0एम0 स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्याक्रम का संचालन सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के नोडल अधिकारी राम मूरत ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  पार्षद  आशीष द्विवेदी, पूर्व पार्षद श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, जोनल अधिकारी  संजय ममगई सफाई एवं खाद्य निरीक्षक  अरविन्द सिंह, क्षेत्र के पटरी दुकानदार, लाभार्थीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। साथ 02 बजे से यूनिवर्सिटी चौराहे पर भी विकसित भारत संकल्प यात्रा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण व आमजन उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment