कंपनी का Logo वास्तव में उसका चेहरा होता है। Logo कंपनी के जुड़े हर प्रोडक्ट, लेटर हेड यहां तक कि हर चीज पर यूज किया जाता है। Logo के वजह से ही लोग कंपनी के नाम को पहचानते हैं। अगर कहीं पर किसी कंपनी का Logo दिख जाता है तो लोग कंपनी के नाम को उसके Logo से पहचान लेते हैं। कंपनी को Logo काफी महत्व रखता है। जब हम कोई कंपनी खोलते हैं तो मन में यही सवाल आता है कि वह कंपनी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे। लेकिन इसके लिए सबसे पहले सकारात्मक उसके Logo में आती है। अगर आपके कंपनी Logo से पॉजिटिविटी का संचार होता है तो ऐसे में आपको हर जगह सफलता मिलती चली जाती है। कहा भी जाता है कि कंपनी का Logo सोच-समझकर वास्तु के अनुसार डिजाइन भी किया जाता है। चलिए आपको ऐसे वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको कंपनी Logo डिजाइन करते समय ध्यान में रखना चाहिए।
क्रॉस न हो
आप जब कंपनी का Logo डिजाइन करें तो उसमें इस बात का ध्यान रखें कि क्रॉस का निशान इस्तेमाल ना करें। क्रॉस का डिजाइन कंपनी के Logo के लिए वास्तु मुताबिक अच्छा नहीं होता। लेकिन आप चाहें तो X को एक एल्फाबेट के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कलर का रखें ध्यान
Logo को एक कलर का भी बना सकते हैं लेकिन इससे अच्छा है आप अपने Logo को डिजाइन करते समय दो कलर का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कई रंगों को इस्तेमाल करते हैं तो यह और भी शुभ माना जाता है। इससे आपका Logo आकर्षित दिखेगा, बल्कि अलग-अलग रंगों से एक सकारात्मक उर्जा भी आती है।
इन निशान को उपयोग न करें
Logo में प्रश्न चिन्ह यानी ? इससे बचना चाहिए। अगर कंपनी के Logo में प्रश्न चिन्ह उपयोग किया जाता है तो यह नकारात्मक क्रिएट कर सकता है और ऐसे में आपको हमेशा ही अपने काम में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
काम के अनुसार डिजाइन
किसी भी कंपनी में Logo का डिजाइन किया जाता है तो आपको यह अवश्य देखना चाहिए कि आपकी कंपनी किस क्षेत्र से जुड़ी है। मान लीजिए, अगर आपकी कंपनी लोहे में डील करती है तो कोशिश करें कि ग्रे कलर का इस्तेमाल जरुर किया जाए। यह मेटल का कलर होता है ऐसे में आपको अपने काम में तरक्की मिलती है।
डॉट का प्रयोग
कई बार Logo डिजाइन करते समय उसमें बिंदी या डॉट उपयोग करना सबसे अच्छा माना जाता है। याद रखें कि आप एक से ज्यादा डॉट साथ में इस्तेमाल न करें।